Advertisment

नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर करीब सभी पार्टियों का रुख सकारात्मक : संजय झा

नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर करीब सभी पार्टियों का रुख सकारात्मक : संजय झा

author-image
IANS
New Update
Sanjay Kumar

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। इस बीच, बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक जितने भी नेता से मिल चुके है, उनका पक्ष सकारात्मक रहा है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहले दिल्ली गए और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं से मिले।

इसके बाद कई राज्यों में जाकर वहां के मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं से भी मिले। उन्होंने दावा किया कि अभी तक जितने लोगों से मिले हैं, उनका रुख सकारात्मक रहा है।

नीतीश की इस मुहिम में साथ रहे झा ने हालांकि यह भी कहा कि सबकुछ एक ही रात में नहीं हो जाता। प्रथम चरण में सभी नेताओं से मिल लिया गया। अब अभी की एक बैठक होगी, जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद कहां बैठक होगी और कब होगी यह सब तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment