बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार को राजद के 10 लाख नौकरी देने के मुद्दे पर विधानसभा मार्च करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में होने वाले इस मार्च में कई केंद्रीय मंत्री, बड़े नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से सदन तक पैदल मार्च करेंगे।
इस मार्च को लेकर चौक, चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। पटना में इस मार्च को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है।
बताया जाता है कि भाजपा के नेता 11 बजे गांधी मैदान में जुटेंगे और फिर यहां से जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे।
विधानसभा मार्च को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है।
पटना की सड़कों और चौक - चौराहों पर बड़े बड़े बैनर, पोस्टर लगाए गए है। इस कार्यक्रम मे बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में पिछले तीन दिनों में घंटे भर भी सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी है। भाजपा लैंड फॉर जॉब मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का इस्तीफा लेने पर अड़ी हुई है। भाजपा के एक नेता बताते हैं कि इस विधानसभा मार्च के जरिए राजद के 10 लाख लोगों के सरकारी नौकरी का जवाब मांगा जाएगा।
इसके अलावा शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर भी सरकार के खिलाफ विपक्ष हल्ला बोलेगा। इसमें शिक्षक अभ्यर्थी और युवाओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS