logo-image

Live: समझौता ब्लास्ट केस में 4 बजे आएगा फैसला, असीमानंद कोर्ट में हैं मौजूद

हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट केस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है.

Updated on: 11 Mar 2019, 02:45 PM

नई दिल्‍ली:

हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट केस मामले में सोमवार को फैसला सुना सकती है. इस केस में  बहस पूरी हो चुकी है . सुनवाई के लिए सोमवार को मामले के आरोपी असीमानंद, कमल चौहान, लोकेश शर्मा और राजिंदर चौधरी पूंचकूला कोर्ट में पहुंच गए हैं. कोर्ट के बाहर आरोपियों के समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे गाए. भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट में 12 लोग घायल हो गए थे. ट्रेन दिल्ली से लाहौर जा रही थी. 

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

असीमानंद पर वर्ष 2006 से 2008 के बीच भारत में कई जगहों पर हुए बम धमाकों को अंजाम देने से संबंधित होने का आरोप था.  असीमानंद के खिलाफ मुकदमा उनके इकबालिया बयान के आधार पर बना था लेकिन बाद में वो ये कहते हुए अपने बयान से मुकर गए थे कि उन्होंने वो बयान टॉर्चर की वजह से दिया था.

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

अगस्त 2014


समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस में जांच एजेंसी एनआईए असीमानंद के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत नहीं दे पाई. अभियुक्त स्वामी असीमानंद को ज़मानत मिल गई. उन्हें सीबीआई ने 2010 में उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ़्तार किया गया था.

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

26 जून 2011


एनआईए ने पांच लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की. पहली चार्जशीट में नाबा कुमार उर्फ़ स्वामी असीमानंद, सुनील जोशी, रामचंद्र कालसंग्रा, संदीप डांगे और लोकेश शर्मा का नाम था.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

26 जुलाई, 2010
मामला NIA को सौंपा दिया गया. एनआईए ने पंचकुला विशेष अदालत के सामने एक अतिरिक्त चार्जशीट दाख़िल की. 24 फ़रवरी 2014 से इस मामले में सुनवाई जारी है.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

समझौता मामले की जांच में हरियाणा पुलिस और महाराष्ट्र के एटीएस को हिंदू कट्टरपंथी संगठन 'अभिनव भारत' के शामिल होने के संकेत मिले थे. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार से भी पूछताछ की गई थी.

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

15 मार्च, 2007


हरियाणा सरकार ने इस केस के लिए एक विशेष जांच दल या एसआईटी का गठन कर दिया था. पुलिस ने इंदौर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया.  इंदौर के एक बाज़ार से खरीदे गए सूटकेस के कवर के सहारे पुलिस इन तक पहुंची. प

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

20 फरवरी, 2007


पुलिस ने दो संदिग्धों के 'स्केच' जारी किए. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों दिल्ली से सवार हुए थे और रास्ते में कहीं उतर गये. इसके बाद धमाका हुआ. पुलिस ने संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों को एक लाख रुपए का नक़द इनाम देने की भी घोषणा की थी.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

18 फरवरी 2007 को बम धमाका 


समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 को बम धमाका हुआ था. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी. ब्लास्ट में 12 लोग घायल हो गए थे. ट्रेन दिल्ली से लाहौर जा रही थी. 

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

कब-क्‍या हुआ ः 19 फ़रवरी 2007


19 फ़रवरी 2007 को दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़ 23:53 बजे दिल्ली से क़रीब 80 किलोमीटर दूर पानीपत के दिवाना रेलेव स्टेशन के पास ट्रेन में धमाका हुआ. इसमें 68 लोगों की मौत हो गई जिनमें 16 बच्चे थे. मृतकों में चार रेलवेकर्मी भी शामिल थे.