NIA अदालत ने समझौता एक्सप्रेस मामले में सुरक्षित रखा फैसला, 14 मार्च को सुनवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने यहां सोमवार को फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस लिंक ट्रेन विस्फोट मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने यहां सोमवार को फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस लिंक ट्रेन विस्फोट मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
NIA अदालत ने समझौता एक्सप्रेस मामले में सुरक्षित रखा फैसला, 14 मार्च को सुनवाई

समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 में बम धमाका हुआ था (File)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने यहां सोमवार को फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस लिंक ट्रेन विस्फोट मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इस विस्फोट में 68 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे.एक पाकिस्तानी नागरिक ने सोमवार को मामले में नई याचिका दाखिल की, जिसके बाद अदालत ने 14 मार्च तक अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया.

Advertisment

एनआईए की अदालत ने इस मामले में जनवरी 2014 में हिंदू नेता स्वामी असीमानंद और तीन अन्य आरोपियों कमल चौहान, राजिंद्र चौधरी और लोकेश शर्मा के खिलाफ आरोप तय किए थे.सभी आरोपी एनआईए अदालत में मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी इस बार अमेठी और आजमगढ़ सीट भी जीतेगी : सीएम योगी आदित्‍यनाथ

18 फरवरी 2007 को दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में हरियाणा के पानीपत में विस्फोट हुआ था, जिसमें 68 लोगों की मौत हुई थी. मृतकों में 43 पाकिस्तानी, 10 भारतीय और 15 अज्ञात थे। इन 68 लोगों में से 64 यात्री थे जबकि अन्य चार रेलवे अधिकारी थे. 10 पाकिस्तानियों सहित दर्जन भर लोग घायल हुए थे.

Source : News Nation Bureau

Samjhauta Express blast case nia court verdict Himachal chandigarh
Advertisment