गहलोत पर बीजेपी का पलटवार, कहा-मौका मिलते ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हो जाती है कांग्रेस

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में देशभक्ति के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में देशभक्ति के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गहलोत पर बीजेपी का पलटवार, कहा-मौका मिलते ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हो जाती है कांग्रेस

बीजेपी नेता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में देशभक्ति के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. जिस पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार से सबक नहीं सिख रही है.

Advertisment

संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी से मिलने के बाद अशोक गहलोत ने जो कहा वो दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी जी जीत गए हैं, लेकिन कांग्रेस सबक नहीं सिख रही है. कोई मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहा है तो ठीकरा मोदी और बीजेपी पर कांग्रेस फोड़ रही है.'

इसे भी पढ़ें: GST DAY मना रही मोदी सरकार, 'देश हित में केंद्र और राज्य सभी साथ हैं'

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अशोक गहलोत बताए कि फैनेटिक नेशनलिज्म क्या है? कांग्रेस मौका मिलते ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हो जाती है. मोदी जी ने जनता का दिल जीता है, इसलिए चुनाव जीत गए. कांग्रेस पार्टी की निर्लज्जता है कि हारने के बाद भी दोष दे रही है.

विश्व कप में इंग्लैड से भारत के हारने पर महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर संबित पात्रा ने कहा,'खेल में राजनीति को न घसीटे और छोटे-छोटे मुद्दे पर ट्वीट करना बंद कर दें.'

और पढ़ें:बिहार : चमकी बुखार से हुई मौतों पर बोले शाहनवाज हुसैन, बताया बड़ी त्रासदी

बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने विश्वकप में भारत के हारने पर ट्वीट करके कहा था, 'मुझे अंधविश्वासी कहें किंतु मैं यह कहूंगी कि विश्व कप क्रिकेट 2019 में भारतीय टीम की जर्सी ने उसकी जीत का सिलसिला खत्म कर दिया. भगवा जर्सी ने भारत के विश्व कप क्रिकेट में विजय अभियान को थाम दिया.'

HIGHLIGHTS

  • संबित पात्रा ने अशोक गहतोल पर किया पलटवार
  • संबित पात्रा ने गहलोत से पूछा फैनेटिक नेशनलिज्म क्या होता है
  • महबूबा को संबित पात्रा का जवाब कहा खेल को राजनीति में मत घसीटें
BJP congress rahul gandhi sambit patra Ashok Gehlot
      
Advertisment