बीजेपी के संबित पात्रा का प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला, राहुल-रॉबर्ट पर सुनाई खरी-खरी

उन्होंने लिखा, 'प्रियंका गांधी जी मैं राहुल गांधी नहीं हूं, जो 'जीरो' के अलावा कुछ नहीं जानते. न ही मैं रॉबर्ट वाड्रा हूं, जो जीरो को सिर्फ अपने खजाना भरने के लिए जानते हैं.'

उन्होंने लिखा, 'प्रियंका गांधी जी मैं राहुल गांधी नहीं हूं, जो 'जीरो' के अलावा कुछ नहीं जानते. न ही मैं रॉबर्ट वाड्रा हूं, जो जीरो को सिर्फ अपने खजाना भरने के लिए जानते हैं.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
बीजेपी के संबित पात्रा का प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला, राहुल-रॉबर्ट पर सुनाई खरी-खरी

संबित पात्रा ने कसा तंज प्रियंका गांधी पर.

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं के बीच इन दिनों टि्वटर वार चल रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हर रोज एक नई ट्वीट कर मोदी सरकार को विभिन्न मसलों पर कठघरे में खड़ा कर रही हैं, तो उसके प्रतिउत्तर में बीजेपी नेता भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ा है बीजेपी के स्टार प्रवक्ता संबित पात्रा का, जिन्होंने प्रियंका गांधी को एक ट्वीट कर उनके भाई राहुल गांधी और पति राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए जमकर खरी-खरी सुनाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बाद ओडिशा में कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था पर टीवी बहस से शुरू हुआ हमला
मामला एक एक टीवी डिबेट से जुड़ा है, जिसमें कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ और बीजेपी नेता संबित पात्रा की 'जीरो' को लेकर बहस हो गई थी. अब यह जंग ट्विटर पर भी छा चुकी है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में 5 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा को घेरते हुए 5 ट्रिलियन में कितने 'जीरो' होते हैं प्रश्न पूछ डाला था. इस पर संबित पात्रा ने कांग्रेसी प्रवक्ता को राहुल गांधी से 'जीरो' के बाबत पूछने की नसीहत दी थी.

यह भी पढ़ेंः संजय जायसवाल बिहार बीजेपी तो सतीश पुनिया बनाए गए राजस्‍थान के अध्‍यक्ष

संबित पात्रा ने कह दी बड़ी बात
उस बहस का यह वीडियो लगातार ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. अब संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन पर हमला बोला है. प्रियंका पर तीखा तंज करते हुए उन्होंने लिखा, 'प्रियंका गांधी जी मैं राहुल गांधी नहीं हूं, जो 'जीरो' के अलावा कुछ नहीं जानते. न ही मैं रॉबर्ट वाड्रा हूं, जो जीरो को सिर्फ अपने खजाना भरने के लिए जानते हैं.' उन्होंने आगे प्रियंका से सवाल पूछते हुए लिखा, 'मिस्टर वाड्रा ने ईडी को बताया कि उनकी जेब में कितने जीरो हैं और क्या वह चिदंबरम को ईडी से पूछताछ में जॉइन करने वाले हैं?'

HIGHLIGHTS

  • 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर टीवी डिबेट से शुरू हुआ विवाद.
  • अब संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना और पूछा तीखा सवाल.
  • अपनी ट्वीट में राहुल गांधी और राबर्ट वाड्रा को लेकर कसा तंज.
Twitter War Robert Vadra 5 Trillion Dollars Economy sambit patra priyanka-gandhi
Advertisment