/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/30/53-619491897Sambaencounter6.jpg)
जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आतंकी हमले के बाद बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा कि आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुरंगों के बारे में पता लगाने के लिए सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।
के के शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे को पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान उठाया जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर चूक कहां रह गई।
के के शर्मा ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 15 से ज्यादा पाक रेंजर्स और 10 से ज्यादा आतंकी बीएसएफ ने ढेर किए हैं। इसके साथ ही कई पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया गया है।
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर में दो जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था। पहले नगरोटा में सेना की टुकड़ी पर फिदायीन हमला किया गया। आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और यूनिट के अंदर घुसने का प्रयास किया। इन हमलों में सेना के सात जवान शहीद हो गए।
अफजल की मौत का बदला लेने आए थे आतंकी?
आतंकियों के पास उर्दू में लिखा पर्चा मिला है। इस पर्चे पर संसद हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु का जिक्र है। पर्चे पर उर्दू में लिखा है- 'अफजल गुरु शहीद के इंतकाम की एक किस्त... गजवा-ए-हिंद के फिदायीन।'
J&K: Ammunition & paraphernalia recovered by security forces from #NagrotaAttack site. pic.twitter.com/sWxQvWaYjx
— ANI (@ANI_news) November 30, 2016
आतंकियों के पास मिले दस्तावेज से उनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का शक है। सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकियों की अलगाववादियों से जुड़ने की एक साजिश बता रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- 'भारत में घुसपैठ करने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी'
- 'पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान उठाया जाएगा यह मुद्दा'