अब भी बनी हुई है खटास, शिवपाल बोले संगठन सरकार से बड़ा है

अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा में मुलायम और शिवपाल शामिल होंगे कि नहीं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा में मुलायम और शिवपाल शामिल होंगे कि नहीं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
अब भी बनी हुई है खटास, शिवपाल बोले संगठन सरकार से बड़ा है

फाइल फोटो

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद भले ही अखिलेश और शिवपाल खेमा अभी चुप है लेकिन तंज करने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा में मुलायम और शिवपाल शामिल होंगे कि नहीं। वहीँ एक अखबार से बातचीत में शिवपाल ने कहा है कि वह अभी रजत जयंती की तैयारियों में जुटे हैं। यह कहना भी नहीं भूले कि संगठन सरकार से बड़ा है।

Advertisment

समाजवादी रथ यात्रा गुरुवार से शुरू होगी, वहीँ रजत जयंती समारोह शनिवार को है। इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें बुलाएंगे तो वो रथयात्रा में ज़रूर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: 5 करोड़ रुपये के रथ पर सवार, अखिलेश करेंगे चुनाव प्रचार

समाजवादी पार्टी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जनेश्वर मिश्र पार्क में रजत जयंती कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे। इसके महज़ दो दिन पहले रथयात्रा के मार्फ़त अखिलेश का शक्तिप्रदर्शन यह साबित करने की कोशिश है कि प्रदेश में उनका कद भी अब छोटा नहीं रहा।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav Shivpal Yadav up assembly election 2017 Samajwadi Rathyatra
Advertisment