logo-image

9 अगस्त को सपा मनाएगी 'देश बचाओ-देश बनाओ' दिवस

समाजवादी पार्टी (सपा) अगस्त क्रांति दिवस (नौ अगस्त) को 'देश बचाओ-देश बनाओ' दिवस के रूप में मनाएगी।

Updated on: 03 Aug 2017, 09:07 PM

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) अगस्त क्रांति दिवस (नौ अगस्त) को 'देश बचाओ-देश बनाओ' दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन पार्टी प्रदेश भर में जनसभाएं करेगी और बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।

सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'बीजेपी सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तौर-तरीके से असहमति की आवाज दबाई जा रही है। योगी राज में किसान तबाह है और महिलाएं असुरक्षित हैं। यही नहीं छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगस्त क्रांति दिवस पर जनता की आवाज पुरजोर ढंग से उठाई जाएगी।'

और पढ़ेंः सपा में बगावत, MLC से इस्तीफे के बाद बोले बुक्कल 'यादव परिवार ने पार्टी को बना दिया अखाड़ा'

चौधरी ने बताया कि पार्टी बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति के विरुद्ध जनपद मुख्यालयों पर प्रदेशभर में नौ अगस्त को जनसभा का आयोजन करेगी।

उन्होंने कहा, 'नौ अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फैजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। अखिलेश स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रतिमा का अनावरण दोपहर 12.00 बजे फैजाबाद जिले के पूरा बाजार. मड़ना, राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज में करेंगे।'