/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/04/13-shwetasingh.jpg)
एसपी महिला विंग की अध्यक्ष श्वेता सिंह ने दिया इस्तीफा (फोटो साभार: ट्विटर)
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार के बाद पार्टी के अंदर कलह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में श्वेता सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। श्वेता सिंह एसपी महिला सभा की अध्यक्ष थीं। बताया जाता है कि श्वेता सिंह पार्टी में शिवपाल यादव के काफी करीबी हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद हाल ही में गौरव भाटिया ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। गौरव भाटिया समाजवादी पार्टी के लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी प्रवक्ता जैसे सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
Samajwadi Party's Women's Wing president Shweta Singh resigns from the party. pic.twitter.com/pH59NCtqBh
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2017
बीजेपी में शामिल होने के बाद भाटिया ने कहा,'मैं धन्यवाद अदा करना चाहूंगा अमित शाह और नरेंद्र मोदी का जो लगातार नए राष्ट्र के निर्माण में लगे है। सपा में कई साल तक रहा लेकिन वहां लोहिया जी के उसूल समाप्त हो गए थे।'
इसे भी पढ़ेंः गौरव भाटिया ने छोड़ा समाजवादी पार्टी का साथ, बीजेपी में हुए शामिल
भाटिया ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनके काम से बहुत प्रेरित हूं। इसी कारण मैं बीजेपी ज्वाईन कर रहा हूं।
Source : News Nation Bureau