समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी में मुलायम और शिवपाल को नहीं मिली जगह

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी में मुलायम और शिवपाल को नहीं मिली जगह

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव (फाइल)

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है। इस फहरिस्त में पार्टी के संस्थापक और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह के अलावा शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है।

Advertisment

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन के वक्त ये कयास लगाए जा रहे थे कि यादव परिवार में सुलह हो गई है। इस दौरान अखिलेश ने भी कहा था कि मुलायम सिंह और शिवपाल भले ही अधिवेशन में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने फोन पर अखिलेश को आशीर्वाद दिया है।

कार्यकारिणी घोषित होने के बाद सुलह के कयासों को करारा झटका लगा है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद अब यह फिर से माना जा रहा है कि पार्टी में घमासान की स्थिति फिर से बन सकती है।

और पढ़ें : जैन मुनि आचार्य शांतिसागर रेप के आरोप में गिरफ्तार

अखिलेश के खास लोगों को जगह

पार्टी की नई कार्यकारिणी में एसपी के महासचिव रामगोपाल यादव और उनके भरोसेमंदों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अखिलेश के भी कई खास युवा चेहरों को इस कार्यकारिणी में जगह दी गई है।

और पढ़ें : बैंक डकैती के आरोप में 5 हिजबुल आतंकवादी नामित, 2 गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party Missing Shivpal Singh Yadav Party Samajwadi new national executive list
      
Advertisment