यूपी विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे रालोद ने मेरठ में अपने दो प्रत्याशी घोषित किये हैं।
राष्ट्रीय लोकदल ने मेरठ की कैंट सीट से मनीषा अहलावत और सिवालखास सीट से गुलाम मोहम्मद को अपनी प्रत्याशी घोषित किया है।
मनीषा अहलावत पूर्व विधायक चंदनवीर सिंह की पुत्री हैं। राष्ट्रीय लोकदल ने मेरठ की सिवालखास से भाजपा के जितेन्द्र पाल सिंह बिल्लू विधायक हैं, जबकि मेरठ कैंट की सीट से समाजवादी पार्टी के रफीक अंसारी विधायक हैं।
अब देखना है कि सपा अपने विधायक रफीक अंसारी को कहां से मैदान में उतारती है। सपा-रालोद ने अब तक प्रत्याशियों की छह सूची जारी की है। इसमें से अब तक 40 की सूची में 30 प्रत्याशी राष्ट्रीय लोकदल के हैं और प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के हैं। इन दस में से समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ का अपना एक प्रत्याशी बदला भी है। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के साथ अभी तक 403 में से 40 का नाम घोषित किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS