/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/16/86-mulayam.jpg)
मुलायम सिंह यादव का गठबंधन की संभावनाओं से इंकार (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भले ही बीजेपी के खिलाफ किसी भी पार्टी से गठबंधन की बात कह चुके हों लेकिन मुलायम सिंह यादव ने इससे इंकार किया है।
मैनपुरी के करहल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि महागठबंधन की कोई जरूरत नहीं है। समाजवादी पार्टी अकेले समर्थ है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी को किसी से भी गठबंधन की जरूरत नहीं है और पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है।'
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मयावाती के गठबंधन के बयान के बाद अखिलेश ने कहा था, 'हम तो हर एक का स्वागत करने वाले लोग हैं। हमने पहले भी स्वागत किया था, तब भी बहुत बड़ी खबर निकली थी। जब परिणाम उस समय नहीं आया था, हम अब भी तैयार हैं।'
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी से दिल्ली आकर मिले अखिलेश यादव, क्या है 2019 गठबंधन की तैयारी!
बता दें कि कुछ दिन पहले मायावती ने कहा था कि देश में बीजेपी से लोकतंत्र को बचाने के लिए और ईवीएम की गड़बड़ी के खिलाफ यदि बीजेपी विरोधी पार्टियां हमारे साथ आना चाहेंगी तो उनके साथ भी अब हमें हाथ मिलाने में कोई परहेज नहीं होगा।'
इससे पहले शनिवार को इटावा में एक कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने नई पार्टी की गुंजाइश को नकार दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बातें बेबुनियाद हैं।
यह भी पढ़ें: मायावती के बाद अखिलेश ने भरी 'गठबंधन' पर हामी, कहा BJP के झूठ को बेनकाब करना जरूरी
Source : News Nation Bureau