SP नेता ने सचिन और रेखा को दी सलाह, रुचि नहीं तो राज्यसभा से इस्तीफा दे दें

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि यदि क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा जैसे राज्यसभा सदस्यों को सदन में भाग लेने में रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
SP नेता ने सचिन और रेखा को दी सलाह, रुचि नहीं तो राज्यसभा से इस्तीफा दे दें

सचिन तेंदुलकर और रेखा (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि यदि क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा जैसे राज्यसभा सदस्यों को सदन में भाग लेने में रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisment

नरेश अग्रवाल राज्यसभा के नामित सदस्यों के लगातार अनुपस्थित रहने का जिक्र कर रहे थे।

राज्यसभा में अग्रवाल ने कहा, 'हमें मनोनीत सदस्यों को सदन में देखने की ललक है। वे सदन में कभी नहीं आए। पूरा सत्र समाप्त हो गया लेकिन हमने उन्हें नहीं देखा, चाहे वह तेंदुलकर हो या फिल्म अभिनेत्री रेखा या दूसरे लोग हों।'

उन्होंने कहा, 'यदि वे नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी संसद में उपस्थित होने में रुचि नहीं है। यदि उन्हें रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।'

इससे पहले भी रेखा और तेंदुलकर को सदन में कम उपस्थिति को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

रेखा और तेंदुलकर के अलावा ऊपरी सदन में मनोनीत 12 सदस्यों में ओलंपियन एम.सी. मैरीकॉम, पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता और महिला कारोबारी अनु आगा भी शामिल हैं।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को मोदी सरकार ने दी Z प्लस सुरक्षा

और पढ़ें: चीन को उम्मीद, जल्द सुलझेगा Oppo फैक्ट्री में भारतीय झंडे के अपमान का मामला

Source : IANS

Rekha naresh agarwal Sachin tendulkar Samajwadi Party rajya-sabha
      
Advertisment