दिल्ली में भाजपा के 'चारों इंजन' फेल : सौरभ भारद्वाज
Shubman Gill Century: 269 रन और अब शतक, शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में मनाया ऐतिहासिक सेंचुरी का जश्न
नीरज चोपड़ा क्लासिक भविष्य में बड़ा टूर्नामेंट बनेगा : आदिले सुमारिवाला
मेथी के पानी से मिलेंगे ये गजब के फायदे, 5 दिन में मिलेगा रिजल्ट
Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम
संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए उत्सुक दिखते हैं : प्रवीण दरेकर
IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी
पुणे में वन विभाग का बड़ा एक्शन, 11 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मोर पंख जब्त

राम गोपाल यादव ने कहा- OBCs को मिले 54 फीसदी आरक्षण, EWS पर विधेयक का समर्थन

राम गोपाल यादव ने कहा कि ओबीसी को यह कहते हुए उनकी आबादी के अनुपात में आधा आरक्षण दिया गया था कि आरक्षण की अधिकतम 50 फीसदी की सीमा को तोड़ा नहीं जा सकता.

राम गोपाल यादव ने कहा कि ओबीसी को यह कहते हुए उनकी आबादी के अनुपात में आधा आरक्षण दिया गया था कि आरक्षण की अधिकतम 50 फीसदी की सीमा को तोड़ा नहीं जा सकता.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राम गोपाल यादव ने कहा- OBCs को मिले 54 फीसदी आरक्षण, EWS पर विधेयक का समर्थन

सपा नेता राम गोपाल यादव (फोटो : IANS)

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राम गोपाल यादव ने बुधवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 54 फीसदी आरक्षण देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई आरक्षण की अधिकतम 50 फीसदी सीमा को तोड़कर इसका रास्ता साफ कर दिया है. सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा संस्थानों में सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी को यह कहते हुए उनकी आबादी के अनुपात में आधा आरक्षण दिया गया था कि आरक्षण की अधिकतम 50 फीसदी की सीमा को तोड़ा नहीं जा सकता.

Advertisment

राज्यसभा में बुधवार को संविधान (124वां संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, 'लेकिन जब आप सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय की गई अधिकतम 50 फीसदी की सीमा तोड़ सकते हैं, मैं आग्रह करता हूं कि ओबीसी को उनकी आबादी के आधार पर 27 फीसदी आरक्षण की अपेक्षा 54 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए. तथा अब अनुसूचित जाति की आबादी भी 25 फीसदी है तो उन्हें भी इसी अनुपात में आरक्षण दिया जाना चाहिए.'

उन्होंने विधेयक के समय पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'यह पिछले साढ़े चार साल में कभी भी लाया जा सकता था. क्या आप (सरकार) ईमानदार थे, यह विधेयक दो-तीन साल पहले लाया जा सकता था जिससे जनता को वास्तव में इसका लाभ मिलता.'

सपा नेता ने सरकार से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा, 'आरक्षण के इतने सालों के बावजूद, क्या सरकारी नौकरियों में उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व है?'

और पढ़ें : EWS आरक्षण पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- क्या राजपूत और ब्राह्मण वर्ग के लोग मजदूर नहीं हैं?

उन्होंने कहा कि सवर्णो के लिए नया 10 फीसदी आरक्षण वांछित और सफल साबित नहीं होगा क्योंकि विमुद्रीकरण के कारण बाजार में कई नौकरियां नष्ट हो चुकी हैं और अब बाजार में पर्याप्त नौकरियां नहीं हैं.

उन्होंने कहा, 'जब रोजगार ही नहीं है तो आरक्षण का क्या मतलब?' संविधान (संशोधन) विधेयक 2019 लोकसभा में मंगलवार को पारित हो चुका है.

Source : IANS

Supreme Court Samajwadi Party rajya-sabha reservation OBC reservation आरक्षण सपा ओबीसी ram gopal yadav रामगोपाल यादव upper caste reservation
      
Advertisment