logo-image

नवजोत सिंह सिद्धू को मिला सपा नेता अबू आजमी का साथ, कहा-पाकिस्‍तान जाकर अच्‍छा काम किया

सपा नेता अबू आजमी ने क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा है कि जो उन्होंने किया बहुत अच्छा किया है।

Updated on: 22 Aug 2018, 10:36 AM

मुम्‍बई:

एक तरफ जहां पाकिस्‍तान जाने पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, वहीं एक आवाज समर्थन में भी उठी है। यह आवाज है समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की। उन्‍होंने कहा है कि सिद्धू ने पाकिस्‍तान जाकर अच्‍छा काम किया है। लेकिन देश में कई लोग सिद्धू के पाकिस्‍तान जाने से खुश नहीं हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप वाली याचिका को मंजूर कर लिया है।

क्‍या कहा अबू आजमी ने

सपा नेता अबू आजमी ने क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा है कि जो उन्होंने किया बहुत अच्छा किया है। वह दोस्ती का संदेश लेकर गए थे, वे और गले मिलकर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से जरूर कहा होगा कि इमरान खान भारत के साथ अच्छा सुलूक करो, भारत में आतंकी भेजना बंद करो। यह बात समाजवादी नेता अबू आजमी ने बकरीद के पहले हुई एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।

दो राज्‍यों में दर्ज हो चुके हैं मुकदमे

पाकिस्तान जाकर वहां के सेना अध्‍यक्ष से गले मिलने पर नाराज लोगों ने उनके खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। अभी तक बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप वाली याचिका दी गई हैं जिनको कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

कानपुर के अधिवक्ता प्रियांशु सक्सेना की ओर से दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि दुश्मन देश के सेना प्रमुख से गले मिलना देशद्रोह है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाया है जो कि देशद्रोह की श्रेणी में आने वाला अपराध है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सक्सेना ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पकिस्तान गए थे और वहां आर्मी चीफ के गले मिले। इस मामले में मेरे पास जो भी साक्ष्य है, उसको मैं कोर्ट के सामने प्रस्तुत करूंगा।

इससे पहले सिद्धू पर बिहार की मुजफ्फरपुर अदालत में भी कुछ इस तरह का मुकदमा दर्ज किया गया। सीजेएम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्‍ता सुधीर ओझा ने भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया।

और पढ़ें : पाकिस्तान विवाद पर कांग्रेस की मांग, इमरान खान को लिखा खत सार्वजनिक करें पीएम मोदी

इमरान समर्थन में आए

वहीं पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने अपने मित्र और पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बचाव किया है। इमरान ने ट्वीट कर कहा कि मैं सिद्धू का पाकिस्तान आने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि सिद्धू शांति के दूत हैं और उन्हें पाकिस्तान के लोगों ने काफी प्यार दिया। इमरान ने कहा कि भारत में जो लोग सिद्धू पर हमला कर रहे हैं वे लोग इस पूरे उपमहाद्वीप में शांति के प्रयासों पर प्रहार कर रहे हैं और बिना शांति के इस इलाके में विकास संभव नहीं है।