भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी को महापुरुषों का अपमान बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा के नेताओं को बाबा साहेब का आभार मानना चाहिए।
मायावती ने कहा, "अंबेडकर ने एकजुट होने का संदेश दिया था। भेदभाव खत्म करने के लिए एकजुट होना जरूरी है।"
उत्तर प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियों के बीच मायावती ने कहा कि सपा को हाथी से डर लग रहा है। अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो सरकारी पैसे को पानी की तरह बहा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा, समाजवादी पार्टी के साथ यूपी में गठबंधन की बात काल्पनिक
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए बसपा सुप्रीमो बोलीं कि भाजपा जातिवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटना चाहती हैं। नोटबंदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस कदम से मोदी नहीं बल्कि 90% जनता फ़कीर हो गई है।
कांग्रेस पर आरोप जड़ते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने कभी संविधान का फायदा दलितों तक नहीं पहुँचने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने दिया।
Source : News Nation Bureau