बंगले में तोड़फोड करने वाले का नाम बताओ 11 लाख का ईनाम पाओः अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि हथौड़ा लेकर जाने वाले का नाम उजागर करने पर समाजवादी लोग 11 लाख ईनाम देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि हथौड़ा लेकर जाने वाले का नाम उजागर करने पर समाजवादी लोग 11 लाख ईनाम देंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बंगले में तोड़फोड करने वाले का नाम बताओ 11 लाख का ईनाम पाओः अखिलेश

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आगाह करते हुए कहा कि गरीब, किसान और हर वर्ग को झूठ से बचाना है। इस दौरान अपने पूर्व के बंगले को लेकर कहा कि पता नहीं लोगों को क्यों मेरा घर अच्छा लगा। लोगों ने राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह का घर नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे घर में कुदाल और हथौड़ा लेकर गए थे। रात में जो लोग हथौड़ा लेकर गए थे, उनका नाम उजागर होना चाहिए।

Advertisment

अखिलेश यादव ने कहा कि हथौड़ा लेकर जाने वाले का नाम उजागर करने पर समाजवादी लोग 11 लाख ईनाम देंगे। घर के अंदर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कोई भी अवैध निर्माण नहीं कराया क्योंकि वह हमारा निजी घर नहीं बल्कि सरकारी था।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसपी सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह झूठ बोलते हैं। हमें बीजेपी के खेल में नहीं उलझना है। अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि गोरखपुर, फूलपुर और कैराना की तरह ही आगे भी हराना है।

Source : News Nation Bureau

Lucknow Akhilesh Yadav Samajwadi Party Government Bungalow
      
Advertisment