एसपी-बीएसपी गठबंधन पर बोले राम गोपाल यादव, बातचीत के बारे में नहीं पता, घोषणा मायावती और अखिलेश करेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मायवाती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का जल्द ऐलान होगा.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मायवाती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का जल्द ऐलान होगा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एसपी-बीएसपी गठबंधन पर बोले राम गोपाल यादव, बातचीत के बारे में नहीं पता, घोषणा मायावती और अखिलेश करेंगे

राम गोपाल यादव (फाइल फोटो)

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मायवाती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का जल्द ऐलान होगा. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'आगामी लोक सभा चुनाव के लिए एसपी और बीएसपी ने 'सैद्धांतिक सहमति' कर दी है. दोनों दलों के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा इस महीने हो सकती है.' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुलाकातों के बाद सैद्धांतिक सहमति दे दी है. दोनों नेताओं ने शुक्रवार को भी मुलाकात की थी. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि गठबंधन में शामिल करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल से भी बातचीत हो रही है. कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करने पर चौधरी ने कहा, इसका निर्णय अखिलेश और मायावती लेंगे. बरहाल राहुल और सोनिया गांधी के लिए क्रमश: अमेठी और रायबरेली सीटें छोड़ी जाएगी.

Advertisment

दोनों पार्टियों के गठबंधन के बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का गठबंधन में हिस्सा न होने के सवाल पर समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने कहा, 'तुम कल्पना क्यों कर रहे हो? काल्पनिक बातें क्यों कह रहे हो. ऐसा है, गठबंधन का मतलब आप समझिये और अपने आप समझ लीजिये बातों को.'

दोनों पार्टी के गठबंधन पर समाजवादी नेता ने कहा, 'मुझे नहीं पता अगर बातें हुईं है तो,अगर कोई घोषणा है तो वो बहन मायावती और अखिलेश यादव करेंगे.

इस फॉर्म्युले के तहत दोनों पार्टियां 35 या 36 सीटों पर लड़ेंगी. कांग्रेस को इस गठबंधन से बाहर रखा जाएगा लेकिन रायबरेली और अमेठी में दोनों पार्टियां कांग्रेस का समर्थन करेंगी. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को गठबंधन में दो-तीन सीटें मिलेंगी और बाकी सीटों पर अन्य पार्टियों को समायोजित करने की कोशिश की जाएगी.

और पढ़ें: लखनऊ: अवैध खनन मामले में IAS बी. चंद्रकला के घर CBI का छापा, यूपी में 12 जगहों पर भी छापेमारी 

इस साल के आगाज के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. अखिलेश जल्द हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात कर सकते है. मालूम हो कि पिछले साल गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान एसपी और बीएसपी गठबंधन की चर्चा शुरू हो गयी थी. दोनों सीटों पर बीएसपी ने एसपी प्रत्याशियों को समर्थन दिया जिसमें उनकी जीत हुई. कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने जीत हासिल की थी.

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party bsp alliance
      
Advertisment