यूपी चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबर तेज

हाल में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन को लेकर राय दी है।

हाल में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन को लेकर राय दी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबर तेज

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा चली है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों दल ऐसा चाहते हैं लेकिन बहुत कुछ इस पर निर्भर होगा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीटें देती है।

Advertisment

हाल में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन को लेकर राय दी है। इससे पहले राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों एक-दूसरे की तारीफ भी कर चुके हैं। इस कारण भी इन अटकलों को और बल मिल रहा है।

दूसरी तरफ ऐसी भी चर्चा चल रही है कि सपा जदयू के साथ मिलकर महागठबंधन बनाना चाहता है, जिससे कि धर्मनिरपेक्ष दलों को एकसाथ किया जाये और बीजेपी को सत्ता तक पहुंचने से रोका जाये।

शिवपाल यादव जेडीयू के नेता शरद यादव और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात कर चुके हैं। शिवपाल ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजीत सिंह से भी इसी इच्छा से मुलाकात की थी।

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Akhilesh Yadav Samajwadi Party SP
      
Advertisment