Advertisment

साइकिल की दावेदारी: चुनाव आयोग ने कहा मुलायम-अखिलेश साबित करें बहुमत

चुनाव चिह्न साइकिल की दावेदारी के लिए चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के दोनों धड़े (मुलायम और अखिलेश) को अपना-अपना दावा पेश किए जाने की मोहलत दी है। चुनाव आयोग ने दोनों धड़े को साइकिल चुनाव चिह्न के लिए बहुमत पेश करने को कहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
साइकिल की दावेदारी: चुनाव आयोग ने कहा मुलायम-अखिलेश साबित करें बहुमत

फाइल फोटो

Advertisment

चुनाव चिह्न साइकिल की दावेदारी के लिए चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के दोनों धड़े (मुलायम और अखिलेश) को अपना-अपना दावा पेश किए जाने की मोहलत दी है। चुनाव आयोग ने दोनों धड़े को साइकिल चुनाव चिह्न के लिए बहुमत पेश करने को कहा है। 

बुधवार की शाम चुनाव आयोग ने दोनों खेमों को पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और विधान पार्षदों के समर्थन वाला हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले धड़े को 9 जनवरी तक अपना बहुमत पेश करने का वक्त दिया है।

इसे भी पढे़ंः शीला दीक्षित ने कहा, हमसे बेहतर CM पद के प्रत्याशी हैं अखिलेश यादव

अखिलेश यादव की तरफ से रामगोपाल यादव इस बारे में पहले ही आयोग को करीब 100 पन्नों का विस्तृत दस्तावेज पेश कर चुके हैं। रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपना दावा ठोंक चुके हैं।

अखिलेश यादव का धड़ा पहले ही आयोग को अपने समर्थकों के हस्ताक्षर वाले हलफनामा चुनाव आयोग को सौंप चुका है।

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश और मुलायम के बीच आज फिर हो सकती है मुलाकात, चिन्ह को लेकर EC पर निगाहें

हालांकि मुलायम सिंह यादव साफ कर चुके हैं कि जिस प्रक्रिया के तहत उन्हें पार्टी के नैशनल प्रेसिडेंट से हटाया गया, उसकी इजाजत पार्टी का संविधान नहीं देता। 

सपा में तख्तापलट के बाद आजम खान की अगुवाई में पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच सुलह-समझौते की कोशिशें अब विफल होती दिखाई दे रही है। मुलायम अखिलेश की शर्तों को मानने को तैयार नहीं है। वहीं अखिलेश भी अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

HIGHLIGHTS

  • साइकिल चुनाव चिह्न के आवंटन को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की प्रक्रिया
  • आयोग ने मुलायम और अखिलेश समर्थकों से अपना-अपना दावा पेश करने को कहा

Source : News Nation Bureau

election commission Samajwadi Party
Advertisment
Advertisment
Advertisment