/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/24/42-bigboss.jpg)
फोटो क्रेडिट: @BeingSalmanKhan
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अपने भाषण के जरिए देश के आम लोगों से लेकर खास लोगों तक से एक अपील की थी कि इस बार आप दिवाली पर देश की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहने वाले जवानों को बधाई संदेश भेजें उन्हें दिपावली की शुभकामनाएं दें।
इसके बाद बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने अपने ट्विटर पर सेना को दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि 'देश के सेना के जवानों और नौजवानों को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और सभी को हैप्पी दिवाली।'
देश के सेना के जवानों और नवजनों को मेरी तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाए और सभी को हॅपी दीवाली #Sandesh2Soldiers . https://t.co/w754mw9hDn
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 24, 2016
गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान कलाकारों को देश में काम नहीं करने के फैसले पर सलमान खान ने कहा था कि वो कलाकार है कोई आतंकवादी नहीं और सरकार उन्हें वीजा देती है। सलमान के इस बयान पर खूब बवाल हुआ था और कुछ लोगों ने सलमान के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us