सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने थामा शिवसेना का हाथ

महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शेरा शिवसेना की तरफ से इसमें अह्म भूमिका लेंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने थामा शिवसेना का हाथ

Shera( Photo Credit : Twitter)

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शुक्रवार को शिवसेना का दामन थाम लिया. इस खास मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. शेरा मातोश्री निवास पर पहुंचे थे जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इस बात की घोषणा शिवसेना ने अपने ट्विटर पेज से दी.

Advertisment

बता दें कि महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शेरा शिवसेना की तरफ से इसमें अह्म भूमिका लेंगे.

बता दें कि शेरा करीब 22 वर्षों से सलमान खान के साथ हैं. उन्हें सबसे भरोसेमंद अंगरक्षक माना जाता है. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है.

बता दें कि महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं इस दिन हरियाणा के भी 90 सीटों के लिए विधानसभा का चुनाव होने हैं. 24 अक्टूबर को दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Salman Khan Bodyguard Shera ShivSena
      
Advertisment