कोरोना से जंग: सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी लेंगे कम वेतन

पीएम, मंत्री और सभी सांसदों की सैलरी 30 प्रतिशत कम की गई, मोदी कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

पीएम, मंत्री और सभी सांसदों की सैलरी 30 प्रतिशत कम की गई, मोदी कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Prakash Javadekar

प्रकाश जावड़ेकर( Photo Credit : ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus)का मुकाबला करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम, मंत्री और सभी सांसद की सैलरी 30 फीसदी कम करने का फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javadekar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी सांसदों के कम सैलरी लेने को मंजूरी मिल गई है. पीएम, मंत्री और सभी सांसद 30 फीसदी कम सैलरी लेंगे.

Advertisment

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम, 1954 के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दे दी. 1 अप्रैल, 2020 से एक साल के लिए भत्ते और पेंशन को 30% तक कम किया जाएगा.

और पढ़ें:कोरोना (Coronavirus Covid19) से निपटने के लिए KGMU ने अपनी क्षमता दोगुनी की, अब डेली हो सकेंगे 360 टेस्ट

MP फंड भी हुआ सस्पेंड 

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया,  'सांसदों को हर साल मिलने वाली निधि या एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड MPLADS भी 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस मद में सांसदों को जो हर साल दस दस करोड़ रुपए की राशि मिलती है, वह कंसोलिडेटेड फंड ऑफ़ इंडिया में जमा होंगे, ताकि उससे कोरोनावायरस के दंश से लड़ा जा सके.'

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति स्वेछा से छोड़ेंगे सैलरी

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर फैसला हुआ. पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सभी राज्यपाल और सांसद 1 साल तक अपने वेतन का 30 फ़ीसदी हिस्सा नहीं लेंगे.

इसे भी पढ़ें:मास्क पर हफ्ते भर, बैंक नोट पर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस

संसद सत्र शुरू होने पर पारित होगा कानून 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसमें तय किया गया कि इस फैसले को कार्य रूप देने के लिए एक अध्यादेश लाया जाएगा. बाद में जब संसद का सत्र शुरू होगा तो उसमें इस बारे में कानून पारित करा लिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

coronavirus covid19 Salary prkash javadekar reduced salary
Advertisment