logo-image

फारूक अब्दुल्ला को छोड़ देनी चाहिए चुनावी राजनीति : सज्जाद लोन

फारूक अब्दुल्ला को छोड़ देनी चाहिए चुनावी राजनीति : सज्जाद लोन

Updated on: 02 Oct 2021, 06:15 PM

श्रीनगर:

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने शनिवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला को मुस्लिम वोटों को मजबूत करने के लिए चुनावी राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

उन्होंने पार्टी के एक समारोह में मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की, जिसके दौरान पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता, निजामुद्दीन भट पीसी में शामिल हुए। सज्जाद को डॉ. अब्दुल्ला के बयान के बारे में अपनी राय देने के लिए कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम वोटों को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर लोन ने कहा, फारूक अब्दुल्ला को चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करना चाहिए और हमारा समर्थन करना चाहिए, ताकि वोट एक तरफ हो जाए और बंट न पाए।

पीसी में शामिल हुए निजामुद्दीन भट के लिए यह घर वापसी जैसा है।

भट ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत सज्जाद के पिता दिवंगत अब्दुल गनी लोन के साथ की थी, जो पीसी के संस्थापक थे।

लोन की 21 मई 2002 को श्रीनगर के ईदगाह मैदान में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.