संत कनक बिहारी और उनके शिष्य की सड़क हादसे में मौत

संत कनक बिहारी और उनके शिष्य की सड़क हादसे में मौत

संत कनक बिहारी और उनके शिष्य की सड़क हादसे में मौत

author-image
IANS
New Update
Saint Kanak

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज और उनके शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब संत कनक बिहारी अशोकनगर से छिंदवाड़ा जा रहे थे।

Advertisment

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सागर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर सोमवार की सुबह संत कनक बिहारी का वाहन ग्राम सगरी के पास डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में संत और उनके शिष्य की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब किसी वाहन को बचाने का प्रयास किया गया।

बताया गया है कि संत कनक बिहारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 111 करोड़ रुपए एकत्रित कर दान में देने का संकल्प लिया था, साथ ही वे फरवरी 2024 में अयोध्या में श्री राम यज्ञ 9009 कुंडीय आयोजित करने वाले थे। संत कनक बिहारी का जन्म विदिशा में हुआ था और यहां उनका एक आश्रम है। इसके अलावा लोनी कलां छिंदवाड़ा में भी उनका आश्रम है।

संत कनक बिहारी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है, एक सड़क दुर्घटना में संत यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने आगे कहा, ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment