Advertisment

कासगंज में प्रत्यक्ष व बरेली में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

कासगंज में प्रत्यक्ष व बरेली में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

author-image
IANS
New Update
Saharanpur Prime

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को प्रदेश के पटियाली, कासगंज में प्रत्यक्ष रैली करेंगे।

रैली में कासगंज, एटा, फरुर्खाबाद और बदायूं की 8 विधानसभाओं के लोग रैली स्थल से उनका संबोधन सुनेंगे। वहीं रैली में बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा और फरुर्खाबाद की 18 विधानसभाओं के 89 स्थानों पर एलईडी प्रसारण के माध्यम से लोग उनका संबोधन सुनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पटियाली में सभा को संबोधित करेंगे।

जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और पीएम रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कासगंज की पटियाली विधानसभा के अशोकपुर, निकट सराय कुतकपुर, दरियाबाद रोड़, पटियाली, कासगंज में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्यक्ष रूप से आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। जिसका वर्चुअल प्रसारण भाजपा के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स से किया जाएगा।

इस प्रत्यक्ष रैली में कासगंज जिले की कासगंज, अमांपुर व पटियाली विधानसभा के अन्य मण्डलों एवं एटा जिले की अलीगंज, एटा, और मारहरा विधानसभा तथा फरूर्खाबाद जिले की कायमगंज और बदायूं जिले की शेखुपुर विधानसभाओं में प्रत्यक्ष विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

रैली में बरेली की बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली शहर और बरेली कैंट विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा। इसके अलावा हाथरस की हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं।

फिरोजाबाद की टून्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद व सिरसागंज विधानसभाओं में जनचौपाल रैली का प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्था की गई है और फरूर्खाबाद की अमृतपुर व फरूर्खाबाद विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा। इसके अलावा एटा जिले की जलेसर विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे। यहां पर कुल 89 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा।

इन स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 1 लाख से ज्यादा लोग सीधे जन चौपाल रैली का प्रसारण देखेंगे। इसके अतिरिक्त इन जिलों के 7147 बूथों पर शक्तिकेन्द्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने का आग्रह किया गया है। बताया कि इसके अतिरिक्त जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री को विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment