योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ की सड़कों पर भगवा रंग, सरकारी होर्डिंग्स का भी बदला चोला

शपथ ग्रहण से ठीक पहले सरकारी इमारतों और सड़कों के किनारें नरेंद्र मोदी और योदी आदित्यनाथ की बड़ी-बड़ी होर्गिंग्स लगाई गई है।

शपथ ग्रहण से ठीक पहले सरकारी इमारतों और सड़कों के किनारें नरेंद्र मोदी और योदी आदित्यनाथ की बड़ी-बड़ी होर्गिंग्स लगाई गई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ की सड़कों पर भगवा रंग, सरकारी होर्डिंग्स का भी बदला चोला

लखनऊ में बदला पोस्टर का रंग

उत्तर प्रदेश में योगी 'राज' के शुरू होने के साथ ही असर भी दिखने लगा है। लखनऊ की सड़कों पर अब 'समाजवादी लाल' के बाद भगवा रंग छाने लगा है।

Advertisment

शपथ ग्रहण से ठीक पहले सरकारी इमारतों और सड़कों के किनारें नरेंद्र मोदी और योदी आदित्यनाथ की बड़ी-बड़ी होर्गिंग्स लगाई गई है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के सीएम पद के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेंगे।

शपथग्रहण समारोह लखनऊ के स्मृति उपवन पार्क में दोपहर 2.15 बजे शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी है।

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। करीब 15 साल बाद यूपी की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें: शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ बोले, 'बर्दाश्त नहीं करूंगा उत्सवों के नाम पर हुड़दंग'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Lucknow Yogi Adityanath
      
Advertisment