logo-image

होली के बाद शपथ ले सकते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

होली के बाद शपथ ले सकते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Updated on: 14 Mar 2022, 08:05 PM

पणजी:

गोवा के नए मुख्यमंत्री इस सप्ताह के अंत में होली समारोह के बाद शपथ ले सकते हैं। राज्य भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, नए मुख्यमंत्री होली के त्योहार के बाद शपथ ले सकते हैं।

तनवड़े ने यह भी कहा कि केंद्रीय भाजपा नेताओं जैसे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए जल्द ही गोवा पहुंचेंगे, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

माना जा रहा है कि मौजूदा कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो भी शीर्ष पद की दौड़ में हो सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.