Advertisment

कृषि कानूनों पर स्थगन प्रस्ताव नामंजूर होने पर शिअद ने की सरकार की निंदा

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सोमवार को संसद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य के साथ मिलकर तीन कृषि कानूनों पर स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने खातिर राजग सरकार की निंदा की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
sad protest in parliament

शिअद ने किया प्रदर्शन( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सोमवार को संसद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य के साथ मिलकर तीन कृषि कानूनों पर स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने खातिर राजग सरकार की निंदा की. शिअद अध्यक्ष ने इस संबंध में अपनी पत्नी और पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सहित सांसदों के साथ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन अपनी मांगों को लेकर विरोध जारी रखेगा. किसानों पर संसद में चर्चा की जाए और केंद्र सरकार द्वारा विधिवत स्वीकार किया जाए. 

बादल ने सभी राजनीतिक दलों से कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए सरकार को मजबूर करने के मुद्दे पर एकजुट होने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, हमें इस मुद्दे को प्राथमिकता देनी चाहिए. इस समय इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. किसान अपनी मांगों के लिए आठ महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं. 500 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं. हमने श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रस्ताव भी रखा था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आंदोलन में शहीद हुए किसानों को संसद में श्रद्धांजलि नहीं दी गई.

उन्होंने कहा कि किसानों को सुनने के बजाय, केंद्र सरकार ने शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने और दबाने की कोशिश की. बादल ने एनडीए सरकार से किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया. आपको बता दें कि इसके पहले पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होते हैं और शिअद ने हाल में ही बसपा के साथ गठबंधन किया है. आपको बता दें कि 25 साल पहले भी शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. 

चुनाव में जीत के लिए गठबंधन की जोर आजमाइश भी होने लगी है. सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को मात देने के लिए 25 साल के बाद शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी साथ आ गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया है. दोनों दलों के बीच सीटों का भी बंटवारा हो गया है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 तक बसपा तो बाकी सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ेगा. बसपा के सहारे अकाली दल ने जहां पंजाब के कैप्टन को मात देने की प्लानिंग बनाई है तो वहीं बसपा भी अकाली दल के साथ पंजाब की सियासी जमीन अपने जगह तलाश करने की कोशिश में हैं.

Source : News Nation Bureau

Shiromani Akali Dal Protest out of Parliament SAD Leaders Protest parliament-session monsoon-session
Advertisment
Advertisment
Advertisment