/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/07/sukhbir-singh-badal-53.jpg)
सुखबीर सिंह बादल( Photo Credit : आईएएनएस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया. अकाली दल ने विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया है. बादल के आगमन से पहले, भारत किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि किसी भी राजनेताओं को मुख्य मंच पर बोलने के लिए माइक्रोफोन नहीं दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें राजनीतिक नेताओं को मंच का इस्तेमाल करने और प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने की अनुमति देने पर नोटिस प्राप्त हुआ है.
I congratulate Rakesh Tikait ji for his fight against the farm laws. All farmers are grateful to him, our party stands with him: Shiromani Akali Dal (SAD) President Sukhbir Singh Badal at Ghazipur border https://t.co/9uG93xwe4Ipic.twitter.com/k7g78PpmKJ
— ANI (@ANI) January 31, 2021
बादल ने प्रदर्शन स्थल के पास दस मिनट के लिए टिकैत से मुलाकात की, और प्रदर्शनकारी किसानों को समर्थन का आश्वासन दिया. बादल के अलावा, प्रमुख पंजाबी गायक हर्ष चीमा और करविंदर गढ़वाल भी उनके समर्थन में सामने आए. दूसरे सबसे बड़े विरोध स्थल पर यह आंदोलन 67वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली से जुड़े इस इलाके में किसान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए 'जय किसान, जय जवान' के नारे लगाते देखे जा सकते हैं. साथ ही किसानों की भीड़ भी बढ़ गई है.
रविवार को ही, इससे पहले टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हम दबाव में समझौता नहीं करेंगे. गिरफ्तार किए गए हमारे किसान भाइयों को रिहा कर दिया जाए और चीजें सुव्यवस्थित हो जाएंगी, तब हम सरकार से बात करेंगे.
Source : News Nation Bureau