/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/09/94-93-dcsd_5.jpg)
पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा (फोटो-PTI)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के बर्खास्त पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वे कल सुबह अकेले भगवान का नाम लेकर तब तक अनशन करेंगे जब तक सच सामने नहीं आ जाता है।
बता दे कि उन्होंने आज अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सीबीआई में को तीन शिकायतें दर्ज कराई है। सीबीआई केजरीवाल और जैन के खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि 'वे कल सुबह से सत्यग्रह पर होंगे और सत्य सामने आने तक वे अकेले भगवान का नाम लेकर अनशन करेंगे।'
एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने ओपन लेटर का जवाब मांगा है।
कल सुबह से सत्याग्रह। सत्य आमने आने तक अनशन।
अकेला बैठूंगा भगवान का नाम लेकर
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 9, 2017
जब तक ये जानकारियां सार्वजनिक नही होती में सत्याग्रह करूँगा। कल सुबह से अनशन पर हूँ। निर्णय आपको करना है। 5/n
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 9, 2017
वैसे सुबह आपको एक open letter लिखा था, उसके जवाब का भी इंतजार है। :)
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 9, 2017
Source : News Nation Bureau