कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट 'सत्य सामने आने तक करूंगा अनशन, भगवान का नाम लेकर बैठूंगा अकेला'

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वे कल सुबह अकेले भगवान का नाम लेकर तब तक अनशन करेंगे जब तक सच सामने नहीं आ जाता है।

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वे कल सुबह अकेले भगवान का नाम लेकर तब तक अनशन करेंगे जब तक सच सामने नहीं आ जाता है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट 'सत्य सामने आने तक करूंगा अनशन, भगवान का नाम लेकर बैठूंगा अकेला'

पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा (फोटो-PTI)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के बर्खास्त पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने ऐलान किया है कि वे कल सुबह अकेले भगवान का नाम लेकर तब तक अनशन करेंगे जब तक सच सामने नहीं आ जाता है

Advertisment

बता दे कि उन्होंने आज अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सीबीआई में को तीन शिकायतें दर्ज कराई है। सीबीआई केजरीवाल और जैन के खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि 'वे कल सुबह से सत्यग्रह पर होंगे और सत्य सामने आने तक वे अकेले भगवान का नाम लेकर अनशन करेंगे।'

एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने ओपन लेटर का जवाब मांगा है।   

Source : News Nation Bureau

kapil mishra styagrah arvind kejriwal AAP
Advertisment