कपिल मिश्रा ने कहा- ईवीएम का मुद्दा उठाकर 'आप' कर रही है ध्यान बंटाने की कोशिश

दिल्ली की आप की सरकार से बर्खास्त पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दा उठाकर आप वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली की आप की सरकार से बर्खास्त पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दा उठाकर आप वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कपिल मिश्रा ने कहा- ईवीएम का मुद्दा उठाकर 'आप' कर रही है ध्यान बंटाने की कोशिश

पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा (फोटो-PTI)

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से बर्खास्त पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में गड़बड़ी से संबंधित मुद्दा उठाकर आप वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आप विधायक सौरभ भरद्वाज ने एक प्रयोग के जरिए यह साबित करने की कोशिश की कि ईवीएम में गड़बड़ी कर किसी खास पार्टी को लाभ पहुंचाया जा सकता है।

कपिल ने कहा, 'लोग अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देना चाहते और वे इस तथ्य को छिपाना चाहते हैं।'

और पढ़ें: ईवीएम पर चुनाव आयोग की खुली चुनौती से पहले AAP के 'हैकिंग' डेमो पर सवाल

मंगलवार को ही इससे पहले कपिल ने केजरीवाल के नाम एक खुला खत लिखकर उन्हें अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी।

कपिल ने रविवार को केजरीवाल पर आप के ही एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था। हालांकि आप ने कपिल के आरोपों का खंडन किया है।

IPL 2017 KKR Vs KXIP: केआर से हारा तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी पंजाब

Source : IANS

Electronic Voting Machine kapil mishra AAM Admi Party
Advertisment