बैन लगने के बाद यूपी में जलाए गए 500-1000 रुपये के नोट, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि यूपी के बरेली में बुधवार को पांच सौ और एक हजार के जले नोट मिले।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बैन लगने के बाद यूपी में जलाए गए 500-1000 रुपये के नोट, जांच में जुटी पुलिस

देश में पुराने 500 और एक हजार का नोट बैन होने के बाद यूपी के बरेली में इन नोटों को जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यूपी के बरेली में बुधवार को पांच सौ और एक हजार के जले नोट मिले।

Advertisment

कथित तौर पर एक कंपनी के कर्मचारी बोरियों में नोट भरकर लाया और इन नोटों को परसा खेड़ा रोड सीबीगंज में जलाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देखने से तो ऐसा लगता है कि पहले इसे फाड़ा गया, नष्ट करने की कोशिश की गई और फिर आग लगा दिया गया।

घटनास्थल से नोटों के बचे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर लिया है और इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दे दी गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

1000 Rupee Black Money Notes 500 Rupee currency
      
Advertisment