/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/25-sachin-tendulkar.jpg)
सचिन तेंदुलकर (फोटो- IANS)
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को निशाने पर लिया है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ने कहा कि हमें किसी बाहरी व्यक्ति से यह सीखने की जरूरत नहीं है कि हमें क्या करना है।
सचिन ने कहा, 'हमारे पास क्षमतावान लोग हैं, जिनके पास देश को ठीक ढंग से चलाने की क्षमता है। हमारे मामलों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमें क्या करना है।'
We have got capable people to manage & run our country. No outsider needs to know or tell us what we need to do: Sachin Tendulkar on #ShahidAfridipic.twitter.com/m89ACfPVEn
— ANI (@ANI) April 4, 2018
बता दें मंगलवार को शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर विवादित ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में अफरीदी ने हाल ही भारतीय सेना द्वारा कश्मीर में मारे गए 12 आतंकियों को 'निर्दोष' बताया था। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ से भारत के हिस्से वाले कश्मीर में हस्तक्षेप की मांग की थी।
सचिन से पहले अफरीदी को आज कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी घेरा। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली, सुरेश रैना और पूर्व कप्तान कपिल देव ने अफरीदी के इस कॉमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
विराट कोहली ने कहा था, 'वह कभी उन चीजों को सपोर्ट नहीं करेंगे, जो भारत के हितों के खिलाफ हों।' विराट ने कहा, 'एक भारतीय के तौर पर आप यही कहेंगे, जो हमारे देश के हित में है वह ही मेरे हित है। अगर कोई इसका विरोध करता है, तो निश्चित ही मैं उसका सपोर्ट नहीं करूंगा।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau