3 सदस्यीय कमेटी सुनेंगी पायलट की शिकायतें, इसके बाद होगी कांग्रेस में वापसी

सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से संपर्क साधने में जुट गए हैं. उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी

author-image
Sushil Kumar
New Update
rahul

राहुल गांधी और सचिन पायलट( Photo Credit : फाइल फोटो)

सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से संपर्क साधने में जुट गए हैं. उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. उन्होंने विस्तास से अपनी शिकायतों को व्यक्त किया है. उनकी स्पष्ट, खुली और निर्णायक चर्चा हुई है. वेणुगोपाल ने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के हित में काम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.

Advertisment

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि एआईसीसी सचिन पायलट और उन विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगी. उसके बाद ही सही निर्णय लिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी rahul gandhi congress sachin-pilot कांग्रेस सचिन पायलट
      
Advertisment