राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट ने आज शाम राहुल गांधी से मुलाकात का खंडन किया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा था कि वह आज शाम राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया है. इसके बाद राजस्थान में सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पड़ें- राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बीजेपी में नहीं होंगे शामिलः सूत्र
इसी बीच कांग्रेस लगातार इस बात का दावा कर रही है कि राजस्थान में गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है. इसे सीएम गहलोत का पायलट के खिलाफ सक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. उधर, तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. राजस्थान में अगले 30 दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बसपा से आए विधायक और निर्दलीयों को भी मंत्री बनाया जा सकता है. राजनीतिक नियुक्तियों का भी रास्ता खुला है.
यह भी पड़ें- राजस्थान में छंटने लगे संकट के बादल! अशोक गहलोत और सचिन पायलट में बनी सहमति
वहीं, कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट को मनाती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मे मीडिया के जरिए सचिन पायलट से अपील की थी कि वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हों और खुले मन से पार्टी के सामने अपनी बात रखें.
Source : News Nation Bureau