#SabseBadaMudda: क्या राम मंदिर फिर चुनावी मुद्दा बन गया है?

2014 में बीजेपी ने विकास के नारे पर चुनावी जीत हासिल की थी. लेकिन अब भी कांग्रेस अयोध्या के मुद्दे पर बिना नाम लिये बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

2014 में बीजेपी ने विकास के नारे पर चुनावी जीत हासिल की थी. लेकिन अब भी कांग्रेस अयोध्या के मुद्दे पर बिना नाम लिये बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
#SabseBadaMudda: क्या राम मंदिर फिर चुनावी मुद्दा बन गया है?

करीब सात महीने बाद देश में होने वाले आम चुनाव के लिए एक बार फिर तैयारियां शुरु हो गई हैं. और एक बार फिर अयोध्या पर सबकी निगाहे हैं. लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने चुनाव से काफी पहले ही मुद्दे को हवा दे दी है. अयोध्या में मंदिर बनेगा या मस्जिद ये तो तय नहीं लेकिन मौजूदा राजनीति इसी सवाल के इर्द-गिर्द ही घूमने लगी है.

Advertisment

2014 में बीजेपी ने विकास के नारे पर चुनावी जीत हासिल की थी. लेकिन अब भी कांग्रेस अयोध्या के मुद्दे पर बिना नाम लिये बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. ये और बात है कि कांग्रेस भी 2019 की वैतरिणी पार करने के लिए राम नाम के ही आसरे हो चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः #SabseBadaMudda: क्या अब अयोध्या विवाद सुलझाने का रास्ता साफ़ हो गया है?

दरअसल देश भर में खासतौर पर यूपी में सभी दलों ने अपनी राजनीतिक सहूलियत के हिसाब से राम के नाम और अयोध्या मुद्दे का इस्तेमाल किया है. लेकिन इस बार किसी राजनीतिक दल की वजह से कम, अदालती कार्रवाई सें ये मुद्दा सबसे आगे हो गया है. तो क्या राम का नाम ही 2019 लोकसभा चुनावों में भी देश की राजनीति की धुरी साबित होगा?

Source : News Nation Bureau

election Ram Temple Sabse Bada Mudda
      
Advertisment