/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/05/Sabrimala1-40.jpg)
अथाझाा पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर का कपाट सोमवार को खुलेगा.
केरल में सबरीमाला मंदिर का कपाट सोमवार शाम को अथाझा पूजा के लिए खोला जाएगा. इसके लिए नीलक्कल से भारी संख्या में श्रद़्धालु सबरीमाला मंदिर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नीलक्कल बेस कैंप के इंचार्ज मंजूनाथ ने बताया, ‘तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हम श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक नहीं लगा रहे हैं.’
#Kerala: Devotees begin the trek from Nilakkal base camp to #SabarimalaTemple. The temple will open today evening and will be closed after the 'Athazha puja' tomorrow evening. pic.twitter.com/nK47UGMang
— ANI (@ANI) November 5, 2018
अथाझा पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर का कपाट सोमवार शाम को खोला जा रहा है. इसके लिए श्रद्धालू बेस कैंप से प्रस्थान कर चुके हैं. मंदिर का कपाट पूजा के बाद कल यानी मंगलवार शाम को बंद कर दिया जाएगा.
#Kerala: Police deployed at Nilakkal base camp as #SabarimalaTemple is scheduled to open for prayers today evening. pic.twitter.com/iq7LWFD237
— ANI (@ANI) November 5, 2018
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सबरीमाला मंदिर में अभी तक पूजा करने के लिए महिलाओं को प्रवेश नहीं करने दिया गया है. उधर, पिछले दिनों प्रवेश की कोशिश कर रहीं एक्टीविस्ट रेहाना फातिमा को मुस्लिम समुदाय ने बहिष्कृत कर दिया था.
#Kerala: Devotees begin to gather at Nilakkal base camp as #SabarimalaTemple is set to open today. Nilakkal base camp in-charge Manjunath H says, "There is adequate police deployment here. We are not restricting the movement of devotees." pic.twitter.com/OzJDGABRfU
— ANI (@ANI) November 5, 2018