रणवीर सिंह की Dhurandhar का दमदार टीजर आउट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
मुंबई: नाबालिग की हत्या मामले में 19 साल का दोस्त गिरफ्तार
नेमप्लेट विवाद : स्वामी यशवीर महाराज ने यूपी खाद्य विभाग के फैसले का कड़ा विरोध किया
एचडी हुंडई ने भारतीय कंपनी कोचीन शिपयार्ड के साथ साझेदारी का किया ऐलान
ऋषभ पंत के डीपीएल खेलने से युवा खिलाड़ी प्रेरित होते हैं : डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली
करण जौहर ने रणवीर सिंह को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, एक्टर के लिए लिखी ये कविता
शुभमन गिल ने साबित किया, नंबर-4 पर बैटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं : सरनदीप सिंह
मुजफ्फरनगर: पेपर मिल में धमाका, शिफ्ट इंचार्ज की मौत, 4 कर्मचारी झुलसे
Dalai Lama Birthday: ‘मैं 30-40 साल और जीऊंगा’, अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा

सबरीमाला मंदिर विवाद: SC ने कहा, पुरुषों की तरह महिलाएं भी मंदिर में कर सकती हैं पूजा

इस मामले की सुनवाई पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ कर रहा था। बता दें कि मंदिर में 10 साल से लेकर 50 साल तक के महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

इस मामले की सुनवाई पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ कर रहा था। बता दें कि मंदिर में 10 साल से लेकर 50 साल तक के महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सबरीमाला मंदिर विवाद: SC ने कहा, पुरुषों की तरह महिलाएं भी मंदिर में कर सकती हैं पूजा

सबरीमाला मंदिर और सुप्रीम कोर्ट (फोटो कोलाज)

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिपण्णी की है। महिलाओं के समर्थन में कोर्ट ने कहा है कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी मंदिर में प्रवेश और पूजा करने का अधिकार है।

Advertisment

सुनवाई के दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा, 'संविधान में पूजा करने का अधिकार जितना पुरुषों को मिला है उतना ही महिलाओं को। मंदिर कोई व्यक्तिगत संपदा नहीं है। जो जगह सार्वजनिक है वहां किसी शख्स को जाने से नहीं रोक सकते हैं।'

वहीं चीफ जस्टिस ने मंदिर प्राधिकरण को संबोधित करते हुए कहा, 'आप किस आधार पर महिलाओं को पूजा करने से रोकते हैं। यह काम संवैधानिक जनादेश के खिलाफ है। अगर आपने इसे एक बार लोगों के लिए खोल दिया तो कोई भी जा सकता है।'

इस मामले की सुनवाई पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ कर रहा था। बता दें कि मंदिर में 10 साल से लेकर 50 साल तक के महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

क्या है मामला

केरल के पत्थनमथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट की एक पहाड़ी पर सबरीमाला मंदिर है। महिलाओं के प्रवेश को लेकर इसके प्रबंधन का कहना है कि रजस्वला होने की वजह से 10 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं अपनी व्यक्तिगत शुद्धता बनाये नहीं रख सकती हैं, यही कारण है कि इस वर्ग की महिलाओं का प्रवेश मंदिर में वर्जित है।

और पढ़ेंः शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार की परीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव मंजूर

सबरीमाला मंदिर हर साल नवम्बर से जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए खुलता है। मंदिर में प्रवेश को लेकर महिलाओं का कहना है कि उन्हें भी पूजा करने का अधिकार मिले।

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश वर्जित को लेकर 'द इंडियन यंग लायर्स एसोसिएशन' ने चुनौती दी है। याचिका में केरल सरकार, द त्रावनकोर देवस्वम बोर्ड और मंदिर के मुख्य पुजारी सहित जिलाधिकारी को पार्टी बनाया गया है।

संवैधानिक पीठ में कौन कौन जस्टिस हैं शामिल

इस पीठ में चीफ जस्टिस के अलावे अन्य चार सदस्यों में न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर , न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा शामिल हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

temple SC Sabarimala
      
Advertisment