logo-image

केंद्रीय मंत्री और आईपीएस अधिकारी में ठनी, बीजेपी ने की निलंबन की मांग

बीजेपी ने पुलिस अधीक्षक यतीश चंद्र द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के लिए उनके निलंबन की मांग की है.

Updated on: 21 Nov 2018, 08:10 PM

निलक्कल:

 भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त एवं जहाजरानी राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन के साथ पुलिस अधीक्षक यतीश चंद्र द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के लिए उनके निलंबन की मांग की है. राधाकृष्णन जब बुधवार को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे तब यतीश चंद्र ने उनसे अभद्र व्यवहार किया था. केरल के बीजेपी महासचिव ए.एन.राधाकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस मामले को राज्य पुलिस प्रमुख के समक्ष उठाएंगे. उन्होंने कहा, 'बीते रोज हम सब ने देखा कि चंद्र किस तरह से विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के समक्ष हाथ जोड़कर खड़े थे और आज पोन राधाकृष्णन के समक्ष वह चश्मा लगाए अभिमान के साथ खड़े थे.'

उन्होंने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि क्या उन्होंने हमारे मंत्री के रंग की वजह से अभद्र व्यवहार किया, जबकि वह और चेन्निथला साफ रंग के हैं.' मंत्री पूजा-अर्चना करने व सुविधाओं का आकलन करने निलक्कल आधार शिविर पहुंचे थे. जब चंद्र उनके सामने थे तो मंत्री ने उनसे पूछा कि निजी वाहनों को पंबा की तरफ जाने की अनुमति क्यों नहीं है.

और पढ़ें: मार्च 2019 तक लगभग 50 प्रतिशत एटीएम हो जाएंगे बंद: CATMi

चंद्र ने कहा कि वहां पार्किं ग की समस्या है, लेकिन अगर वह (मंत्री) आदेश देते हैं तो ऐसा किया जा सकता है. लेकिन, राधाकृष्ण ने कहा कि वह इस तरह का कोई आदेश नहीं दे सकते. चंद्र ने कहा, 'सर, यही समस्या है. कोई भी किसी तरह की जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है.' इस जवाब के बाद मंत्री ने अपना आपा खो दिया और चंद्र से 'दिखावा' नहीं करने को कहा और कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह केंद्रीय मंत्री से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.

राधाकृष्णन ने कहा, "चंद्र ने पूरी तरह से तिरस्कार किया और उन्हें यह मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की तरफ से निर्देश मिला है. लेकिन हम चंद्र को छोड़ने नहीं जा रहे. हम इस अनुशासनहीनता को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे.'