/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/03/sabrimala-65.jpg)
सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)
केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा का द्वार सोमवार यानी की 5 नवंबर को विशेष पूजा के लिए खोला जा रहा है. इस मौके पर केरल के पंबा, निलक्कल और इलुवांगल जैसे इलाकों में 5 से लेकर 6 नवंबर तक धारा 144 लागू की जाएगी. जिससे पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति बहाल रह सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजान न दिया जा सके.
As the Sabarimala temple is set to open its door for a special prayer on November 5, Pathanamthitta district collector has decided to impose Section 144 in Sannidhanam, Pamba, Nilakkal, and Elavunkal from November 4-6.
Read @ANI Story| https://t.co/JS7lqaIA8Zpic.twitter.com/LZwWO3qv7j— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2018
अभी हाल ही में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद महिलाएं वहं प्रवेश नहीं कर पाईं. कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस दौरान हिंसा की भी घटनाएं हुईं, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए. 22 अक्टूबर को मंदिर के द्वार दर्शन के लिए बंद कर दिए गए थे.
गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए 26 अक्टूबर से अब तक करीब 3,345 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि राज्य भर के विभिन्न पुलिस थानों में 517 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, अधिकांश को जमानत पर छोड़ा जा चुका है.
और पढ़ें: यूपी : बहराइच में दो समुदायों के बीच तनाव, 200 लोग गिरफ्तार, सैंकड़ों ने छोड़ा गांव
बता दें कि सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. कोर्ट ने 10 से 50 साल की उम्र के बीच की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है.
Source : News Nation Bureau