/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/05/sabarimalaprotest-65.jpg)
सबरीमाला पर विवाद (फोटो-IANS)
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद शुरु हुई हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. विभिन्न हिंदू संगठनों ने केरल बंद का ऐलान किया और इस दौरान कई हिंसक घटनाएं सामने आई. राज्य में प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियोंं के घायल होने की खबर सामने आई. राज्य में अभी भी तनाव की स्थिति बरकरार है. पुलिस ने हिंसा के मामले में 3,178 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 37,979 लोगों के खिलाफ 1,286 मामले दर्ज किये है. हिंसक प्रदर्शन के बाद केरल पुलिस मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सुरक्षा बढ़ाएगी. 2 जनवरी को पारंपरिक काले परिधान पहने और सिर ढक कर कनकदुर्गा (44) और बिंदू (42) बुधवार को तड़के तीन बजकर 38 मिनट पर मंदिर पहुंचीं थी.
Kerala: 3,178 persons have been arrested in connection with the violence across the state, 1,286 cases registered against 37,979 persons. #SabarimalaTemple
— ANI (@ANI) January 5, 2019
मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद मुख्य पुजारी ने 'शुद्धिकरण' समारोह के लिए मंदिर के गर्भ गृह को बंद करने का फैसला किया था. मंदिर को तड़के 3 बजे खोला गया था और 'शुद्धिकरण' के लिए उसे सुबह साढे 10 बजे बंद कर दिया गया. देवास्वोम बोर्ड ने महिलाओं के प्रवेश के बाद शुद्धिकरण पर मुख्य पुजारी से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व विधायक पद्मकुमार को मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने टीडीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. शुद्धिकरण अनुष्ठान के लिए बुधवार को दिन के 10.30 बजे के करीब मंदिर को एक घंटा के लिए बंद रखा गया था. इससे पहले विजयन ने उसी दिन तड़के 3.30 बजे बिंदु और कंका दुर्गा द्वारा दर्शन किए जाने की पुष्टि की थी.
और पढ़ें: सबरीमाला मंदिर विवाद : केरल में सीपीएम नेताओं के घरों पर फेंके गए बम, RSS पर आरोप
राज्य में तनाव की स्थिति बरकरार
कन्नूर जिले में बीजेपी सांसद के घर देसी बम फेंके जाने की घटना सामने आई. इससे पहले सीपीएम नेता के घर भी बम फेंका गया था. केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहेरा ने कहा कि कन्नूर जिले में शुक्रवार रात हुई वारदात के सिलसिले में 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पाथनामथित्ता जिले में हुई हिंसा में 76 केस दर्ज किए गए हैं. 25 लोगों को रिमांड पर लिया गया है, जबकि 204 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिंसा के मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सीपीएम विधायक एएन शमशीर और पार्टी के पूर्व जिला सचिव के घर फेंका गया था. इसके बाद बीजेपी नेता वी मुरलीधरन के घर पर बाइक सवार हमलावरों ने बम फेंका. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.
बता दें कि सबरीमाला में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई हिंसक घटनाएं भी सामने आई थी. पिछले साल 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी थी. इस फैसले के बाद कई महिलाओं ने प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन भारी विरोध-प्रदर्शन के कारण उन्हें वापिस लौटना पड़ा था. इससे पहले उन्होंने 24 दिसंबर को भी मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ा था. मंदिर 30 दिसंबर को मकरविल्लकु उत्सव के लिए खोला गया था. 9 दिसंबर को केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. पुरानी प्रथा को कायम रखने को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau