सबरीमाला पर अमित शाह ने विजयन सरकार को दी चेतावनी, कहा- केरल सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे

सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से केरल में लेफ्ट की सरकार को निशाने पर लिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सबरीमाला पर अमित शाह ने विजयन सरकार को दी चेतावनी, कहा-  केरल सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे

सबरीमाला पर अमित शाह ने विजयन सरकार को दी चेतावनी

सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से केरल में लेफ्ट की सरकार को निशाने पर लिया है. शनिवार को केरल के कन्नूर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम सरकार पर सबरीमाला मंदिर को नष्ट करने का आरोप लगाया.अमित शाह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री विजयन को चेतावनी देने आया हूं कि आपने अगर ये कुचक्र दमन नहीं बंद किया तो बीजेपी का कार्यकर्ता आपके सरकार की ईंट से ईंट बजा देका. आपकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकेगी.

Advertisment

उन्होंने कहा कि आज केरल में धार्मिक आस्था और राज्य सरकार की क्रूरता के बीच संघर्ष चल रहा है. बीजेपी, आरएसएस समेत अन्य संगठनों के 2,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं का दमन करके केरल सरकार सबरीमाला मंदिर को नष्ट करना चाहती है. हालांकि बीजेपी इस मसले पर सबरीमाला के श्रद्धालुओं के साथ पत्थर की तरह मजबूती से खड़ी है.

जिसके बाद शाह के हमले का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि अमित शाह ने सबरीमाला मंदिर को लेकर जो कन्नूर में बयान दिया वो संविधान और कानून के खिलाफ है.उनके एजेंडे का मकसद साफ है. उनके एजेंडे में मौलिक अधिकारों की गारंटी नहीं हैं. उनका बयान आरएसएस और संघ परिवार के एजेंडे को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को गिराने की धमकी देने वाले अमित शाह को याद रखना चाहिए कि यह सरकार बीजेपी की दया पर सत्ता पर नहीं आई है. यह सरकार जनादेश हासिल करके सत्ता पर आई है. अमित शाह का संदेश जनादेश को नुकसान पहुंचाने वाला है.

और पढ़ें : बिहार: सीट शेयरिंग को लेकर BJP-JDU में बनी बात, तो लालू ने ट्वीट कर ऐसे की खिंचाई

Source : News Nation Bureau

CM Pinarayi Vijayan Sabarimala BJP cpm goverment amit shah Lord Ayyappa kerala
      
Advertisment