दिव्यांगों के अधिकार के लिए न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम, 'सब दिखता है'

न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम लगातार पेश कर रहा है। इस बार हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के हुनर को लेकर है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिव्यांगों के अधिकार के लिए न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम, 'सब दिखता है'

न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम लगातार पेश कर रहा है। इस बार हमारा कार्यक्रम दिव्यांगो के हुनर को लेकर है। न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम 'सब दिखता है' इसी को लेकर एक पहल है।

Advertisment

इस कार्यक्रम के जरिए दिव्यांगों के प्रति समाजिक और राजनीतिक तौर पर लोगों को जगरुक करने का प्रयास है। इस खास कार्यक्रम को देखकर आपको एहसास होगा कि विकलांगता सिर्फ़ दिमाग की उपज है।

अब इन दिव्यांगों को सहानुभूति की नहीं बल्कि साथ की जरूरत है। न्यूज नेशन की इस मुहीम को कई लोगों ने सराहा है। इस कार्यक्रम के जरिए हम दिखाते हैं कि सरकार की नीतियां दिव्यांगों तक पहुंचती है या नहीं।

साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए ये भी जानने की कोशिश करते हैं कि सरकारी नीतियों का कितना असर हो रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए यह भी दिखाया जा रहा है कि दिव्यांगों को अगर सुविधा मिले तो कहां तक वह पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः न्यूज नेशन के ख़ास प्रोग्राम 'सब दिखता है' में दिव्यांगों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जादू

Source : News Nation Bureau

sab dikhta hai cricketers Blind news-nation
      
Advertisment