सबका साथ सबका विकास के बाद अब साफ नीयत और सही विकास, पीएम मोदी इसी स्लोगन के साथ लड़ेंगे 2019 चुनाव

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के चार साल के काम-काज का हिसाब देते हुए कहा कि साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा।

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के चार साल के काम-काज का हिसाब देते हुए कहा कि साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सबका साथ सबका विकास के बाद अब साफ नीयत और सही विकास, पीएम मोदी इसी स्लोगन के साथ लड़ेंगे 2019 चुनाव

बीजेपी का नया नारा, साफ नीयत और सही विकास

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर ओडिशा के कटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए न केवल बीजेपी सरकार के 4 साल की उपलब्धियां गिनाई बल्कि एक बार फिर से विकास के नारे को बुलंद किया।

Advertisment

हालांकि इस बार पीएम मोदी ने 'साफ नीयत और सही विकास' का नारा दिया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह नारा गढ़ा है। 

गौरतलब है कि पिछली बार पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दिया था। 

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के चार साल के काम-काज का हिसाब देते हुए कहा, 'साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा। बात सिर्फ 4 साल की नहीं है, अभी तो लंबा सफर बाकी है।'

पीएम मोदी ने अपने नए अभियान 'साफ नीयत-सही विकास' के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र किया है।

वहीं विपक्षी एकता पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्ट नेता 'देश को बचाने के लिए नहीं' बल्कि खुद को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

और पढ़ें- मोदी सरकार के 4 साल: राहुल ने पीएम मोदी को भाषणबाजी में दिया A+

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कालाधन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस सरकार की वचनबद्धता की वजह से, भ्रष्टाचार के मामले में जो जमानत पर हैं, वे एक मंच पर साथ आ गए।'

वह अप्रत्यक्ष रूप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर होने और कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं की एकजुटता पर निशाना साध रहे थे।

मोदी ने कहा, 'जैसा कि हमने चार वर्ष पहले भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने का वादा किया था, चार पूर्व मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं।'

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह भ्रमित (कंफ्यूज्ड) सरकार के बदले प्रतिबद्ध सरकार है।

और पढ़ें- मोदी सरकार के चार साल: शाह बोले- पाकिस्तान से युद्ध आखिरी विकल्प

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से हमारी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर प्रतिबद्ध है, इसी वजह से दुश्मन अच्छे दोस्त हो गए हैं। देश के लोग उन्हें देख रहे हैं।'

मोदी ने कहा, 'ये नेता देश के लिए एकसाथ नहीं आए हैं, बल्कि वे लोग खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए एकसाथ आए हैं।'

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश के राष्ट्रपति(रामनाथ कोविंद), उपराष्ट्रपति(एम वेंकैया नायडू) और प्रधानसेवक (प्रधानमंत्री) तीनों काफी विनम्र और गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं।

मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमने गरीबी के दिन देखे हैं। और हम मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए थे। वास्तव में, हमने अपने शुरुआती दिनों में चम्मच तक नहीं देखे थे।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चार वर्षो में जांच एजेंसियों ने 3000 स्थानों पर छापे मारे हैं और 53,000 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित संपत्ति का पता लगाया है।

मोदी ने दावा किया कि बेनामी संपत्ति अधिनियम के पारित होने के बाद सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये तक की बेनामी संपत्ति जब्त की है।

और पढ़ें- मोदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस मना रही है 'विश्वासघात दिवस'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP NDA Government amit shah Unemployment GST demonetisation Economic Growth Fuel Prices Achhe Din four years of BJP Saaf Niyat Sahi Vikaas BJP changes slogan
      
Advertisment