किसानों की दशा सुधारने को सरकार जल्द लागू करे स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशें: एस नल्लासामी

2005 में आयी थी स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट, सूखे की मार झेल रहे किसानो को जीवनयापन करने में आ रही है कठिनाई

2005 में आयी थी स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट, सूखे की मार झेल रहे किसानो को जीवनयापन करने में आ रही है कठिनाई

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
किसानों की दशा सुधारने को सरकार जल्द लागू करे स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशें: एस नल्लासामी

मौसम की मार झेल रहे किसान (फाइल फोटो)

देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच तमिलनाडु में किसानों के एक संगठन ने केंद्र सरकार से स्वामीनाथन कमिशन की सिफारिशों को लागू करने की अपील की है। उनका कहना है इस से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानो की दशा में सुधार आएगा।

Advertisment

तमिलनाडु कृषक संगठन के सेक्रेट्री, एस नल्लासामी का कहना है, 'भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय समय पर यह घोषणा की है कि स्वामीनाथन कमीशन के रिपोर्ट के हिसाब से किसानो के लिए अधिकतम समर्थन मूल्य तय की जाएंगी। लेकिन उनकी सरकार ऐसा करने में असफल साबित हुई है।'

उन्होंने आगे बताया, 'लगातार तीन वर्षों से सूखे की मार झेल रहे तमिलनाडु के किसान को जीवनयापन करने में कठिनाई आ रही है। खेती-बाड़ी के काम भी रुक गए है। कमीशन की सिफारिशें मानने से उनकी इस परेशानी में काफी सहायता होगी।'

और पढ़े:किसानों की आत्महत्या पर SC में सरकार का आश्वासन, एक साल में बदल देंगे तस्वीर

नल्लासामी का कहना है कि किसानों ने बार-बार केंद्र में चुनी गयी सरकारों से अपील की है कि वो 2005 में आयी स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करे, लेकिन हर बार उनकी अनदेखी हुई है। इस बार भी मौजूदा बीजेपी सरकार ने 7वें पे कमीशन को लागू कर दिया कर और किसानों की बात नहीं सुनी गयी।

उन्होंने आगे कहा, 'मोदी सरकार को देश के अन्नदाता की दुर्दशा को सुधारने के लिए जल्द से जल्द सिफारिशों को अमल में लाना चाहिए।'

और पढ़े: मध्य प्रदेश में 22 दिन में 38 किसानों ने की आत्महत्या, दिल्ली में प्रदर्शन

और पढ़े:कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्र सराकार को बदुरिया दंगे की NIA जांच पर रुख साफ करने का दिया निर्देश

Source : News Nation Bureau

farmers-protest Swaminathan Commisssion recommendations Tamil Nadu Drought
Advertisment