/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/sjaishankar-25.jpg)
S Jaishankar
गुजरात राज्यसभा उपचुनाव के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात विधानसभा में आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे राज्यसभा के लिए चुना. गुजरात गांधी सरदार, मोदी और शाह की भूमि है, गुजरात से साथ जुड़ना सोभाग्य की बात है, ये राज्य ग्लोबल राज्य है, मेरा नाता गुजरातियों से पुराना है.' वहीं उन्होंने कहा कि अब भारत की छवि देखें तो pm की अगुवाई में देश की छवि बढ़ी है, मैं कोशिश करूंगा कि गुजरात की प्रगति में ओर सहयोग कर सकूं.'
Gandhinagar: External Affairs Minister Dr S Jaishankar and Jugalji Mathurji Thakor file their nomination for Rajya Sabha, as BJP candidates, at Gujarat legislative assembly. pic.twitter.com/6fzNZC9Pc6
— ANI (@ANI) June 25, 2019
विदेश मंत्री ने ये भी बताया कि इस चुनाव के बाद US के साथ काफी महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है. हमारे लिए ये मीटिंग काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले साल चीन के साथ पीएम की अच्छी बातचीत हुई थी और वहीं इस साल चीन के प्रधानमंत्री का भी भारत आने की संभावनाएं है. मैं खुद भी चीन के दौरे पर जाऊंगा तो फिलहाल चीन के साथ रिश्ते अभी सही है.
ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इन मुद्दों पर की चर्चा
बता दें लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा आई मोदी सरकार ने 30 मई को एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया था.एस जयशंकर ने जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव के रूप में कार्य किया और पिछली सरकार में विदेश मंत्री के रूप में उन्हें और सषमा स्वराज दोनों को भारत की विदेश नीति में जीवंतता लाने का श्रेय दिया गया. जयशंकर सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त और चेक गणराज्य में राजदूत पदों पर भी काम कर चुके हैं.
यहां देखें VIDEO-
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us