दक्षिण अफ्रीका अगले महीने डरबन और क्वाजुलु-नताल के रिचर्डस बे में होने वाले बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास के दौरान चीन और रूस के नौसैनिक बलों की मेजबानी करेगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि अभ्यास मोसी दो रूप में जाना जाता है। बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास 17 से 27 फरवरी तक होगा और 350 से अधिक दक्षिण अफ्रीकी सैनिक अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ अभ्यास में शामिल होंगे।
रक्षा और सैन्य पूर्व सैनिकों के मंत्री थांडी मोडिसे ने एक बयान में कहा, इस अभ्यास से नौसेना प्रणालियों की अंतर-संचालनीयता, संयुक्त आपदा प्रणाली प्रबंधन वृद्धि, समुद्री सहयोग और एंटी-पायरेसी अभ्यास के माध्यम से इसमें शामिल सभी देशों को लाभ होगा।
दक्षिण अफ्रीका ने नवंबर 2019 में केप टाउन में चीन और रूस के नौसैनिक बलों के साथ पहला अभ्यास किया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS