/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/05/PUTINANDMODITODAY-27.jpg)
पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. पुतिन के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने व्लादिमीर पुतीन की आगवानी की. एयरपोर्ट से निकलकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे, जहां पर पीएम मोदी ने गले मिलकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के साथ डिनर किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के बाद रूसी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट कर कहा कि भारत में आपका स्वागत है राष्ट्रपति पुतिन. हमारी बातचीत को लेकर उत्सुक हूं, इससे भारत-रूस संबंध और मजबूत होंगे.'
Welcome to India, President Putin.
Looking forward to our deliberations, which will further enhance India-Russia friendship. @KremlinRussia_Epic.twitter.com/IlGwRrXgAK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2018
बता दें कि आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में 19नीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. इस दौरान रूस के जरिए भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिलने की संभावना है.
रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुतिन की इस यात्रा में सबसे बड़ी बात S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर करार है. यह करार 5 अरब डॉलर यानि तकरीबन 37 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है.
और पढ़ें: आखिर क्यों अहम है भारत के लिए S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम डील
शिखर बैठक में दोनों नेता अमेरिकी प्रतिबंध के मद्देनजर कच्चे तेल की स्थिति समेत विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की भी समीक्षा कर सकते हैं.
राष्ट्रपति पुतिन का ये है कार्यक्रम
- पुतिन चार और पांच अक्टूबर यानी आज और कल भारत में रहेंगे
- 19वीं भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर वार्ता में होंगे शामिल
- राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे
- राष्ट्रपति पुतिन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी करेंगे मुलाकात
और पढ़ें : राफेल डील को घोटाला बता फिर CAG के पास पहुंची कांग्रेस, उठाई ऑडिट कराने की मांग
Source : News Nation Bureau